logo

हाथरस : ग्राम प्रधान नहीं करने दे रहे काम, नहीं मिला मानदेय पंचायत सहायकों की समस्याओं की गूंज पंचायतराज निदेशालय तक

हाथरस : ग्राम प्रधान नहीं करने दे रहे काम, नहीं मिला मानदेय

पंचायत सहायकों की समस्याओं की गूंज पंचायतराज निदेशालय तक पहुंची है। सहायकों ने निदेशालय को बताया है कि ग्राम प्रधान सही तरीके से काम नहीं करने दे रहे हैं। कुछ सहायकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। इन परेशानियों के चलते कुछ पंचायत सहायकों ने अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया है। निदेशक ने जिला पंचायतराज अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा में इन समस्याओं का जिक्र किया और इनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि शासन स्तर से जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालयों को सक्रिय किया गया है। इनके संचालन के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की गई है। निदेशालय के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत सहायकों का मोबाइल नंबर सहित पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड कराया गया था।
इसके माध्यम से पंचायत सहायकों से ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य का फीड बैक लिया गया। इसके माध्यम से ही पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याएं निदेशालय तक पहुंचाई हैं। निदेशक ने वीसी के माध्यम से डीपीआरओ को निर्देश दिए कि पंचायत सहायकों और ग्राम प्रधानों में समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जाए।

9
14706 views
  
1 shares